राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ईडी के दफ्तर पहुँचे

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Chief Lalu Prasad Yadav) आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए हैं। ईडी ने कथित रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। समन के तहत लालू प्रसाद को आज यानी 29 जनवरी को पेश होने को कहा गया है। वहीं तेजस्वी को 30 जनवरी को बुलाया गया है।

ईडी की एक टीम समन देने के लिए लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के पटना स्थित आधिकारिक आवास पर गई थी। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बैंक रोड़, पटना स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। तेजस्वी इस मामले में पिछले साल एक बार दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश हो चुके हैं। समझा जाता है कि इन दोनों ने ईडी को बताया था कि वे अपने राजनीतिक और आधिकारिक कार्यों में व्यस्त हैं, इसलिए दिल्ली में अपना बयान दर्ज नहीं करा सके।