पश्चिम बंगाल में फिर ईडी का बड़ा एक्शन

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) 19 दिनों के बाद फिर एक्शन में है। बड़ी संख्या में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के साथ ईडी (ED) की एक बड़ी टीम उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में पहुंची है। बीती 5 जनवरी को ईडी की टीम इसी गांव में टीएमसी (TMC) नेता एसके शाहजहां (SK Shahjahan) के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। तभी भीड़ ने ईडी पर हमला कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, एसके शाहजहां फरार हैं। वहीं ईडी की एक टीम दोबारा उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची है।केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ CRPF की भी एक कंपनी है। ईडी के अधिकारियों के साथ 24 से ज्यादा गाड़ियों में भारी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान पहुंचे हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।