प्राण प्रतिष्ठा के बाद, सीएम योगी बोले अयोध्या में दिख रहा है त्रेता युग

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहाँ इसे बनाने का संकल्प लिया गया था। सीएम ने कहा कि 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में विराजे हैं। ऐसा लगता है कि मानों हम त्रेता युग में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुसंख्यक समाज ने संघर्ष किया और लड़ाई लड़ी।

उन्होंने कहा कि आज घर-घर में राम का नाम लिया जा रहा है। राम का जीवन हमें संयम सिखाता है और भारतीय समाज ने भी संयम दिखाया। सीएम ने कहा कि अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) का भी विकास हो रहा है। एक समय अयोध्या में हवाईअड्डा बनना सपना था जो आज साकार हो रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी जब अपना संबोधन करने आए, तब उन्होंने एक राम श्लोक पढ़ने के बाद कहा, “श्री रामलला भगवान की जय।’