जानिए किस समय से राम मंदिर में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) समारोह में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इससे पहले शुभ अनुष्ठान मंगलवार 16 जनवरी को हो गई थी, जो रविवार 21 रविवार तक जारी रहीं। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड (12:29:08-12:30:32) का शुभ मुहूर्त चुना गया है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ने पोस्ट किया था, ‘प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित महानुभावों के लिए सूचना: भगवान श्री रामलला सरकार (shree raamalala sarakaar) के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी प्रवेश पत्र के माध्यम से संभव है। अकेले निमंत्रण पत्र से आगंतुकों का प्रवेश सुनिश्चित नहीं होगा। प्रवेश द्वार पर QR code का मिलान के पश्चात ही परिसर में प्रवेश संभव होगा’

राम नगरी के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वीवीआईपी (VVIP) मेहमानों का आगवन रविवार से ही शुरू हो गया था। आयोध्या में इस खास समारोह में करीब 7000 गणमान्य लोग शामिल होंगे। इससे पहले ट्रस्ट ने जानकारी दी थी, ‘गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी साक्षी महानुभावों को दर्शन कराया जाएगा।’ ट्रस्ट के अनुसार, समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे। श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे और काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे।