बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक ही परिवार को गोलियों से भूना, 1 की मौत

बिहार (Bihar) में कानून व्यवस्था (Law and order) की स्थिती लगातार बिगड़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हालत ऐसे हो गए हैं कि राजधानी पटना हो या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का गृह जिला, अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक परिवार को गोलियों से भून डाला। गोलीबारी की इस घटना में एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के दादूपुर (Dadupur) की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े ऑटो से जा रहे एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में नानी नतिनी समेत 4 लोगों को गोली लग गई, जिसमें नतिनी पूजा कुमारी (25 वर्षीय) की मौत हो गई, जबकि नानी मालती देवी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।