
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ है। बारूदी सुरंग विस्फोट (landmine explosion) के कारण एक अग्निवीर सैनिक की मृत्यु हो गई और अन्य दो घायल हो गए। घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर ले जाया गया है। यह घटना फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (एफडीएल) से लगभग 300 मीटर दूर 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन के जिम्मेदारी क्षेत्र (एओआर) में सुबह 10:30 बजे के आसपास हुई।
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब सेना के जवानों की एक गश्ती टीम एलओसी पर नियमित निगरानी कर रही थी। उनकी चोटों की प्रकृति और सीमा का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। भारतीय सेना सीमा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रही है।