भारत ने अफगानिस्तान का किया सूपड़ा साफ

भारतीय टीम (Indian team) ने तीसरे और रोमांचक टी20 मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया। यह मैच पहले सुपर ओवर तक गया, फिर सुपर ओवर (super over) टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। पहले दो मैचों में रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी ताबड़तोड़ 69 रन बनाए। भारतीय टीम द्वारा जीत के लिए गए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने भी 212 रन बना सकी और मैच टाई हो गया।