
22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसे लेकर बीजेपी समेत एनडीए के तमाम नेता खुश नजर आ रहे हैं, वही विपक्ष की नाराजगी भी खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बाद अब बुधवार (17 जनवरी) को पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि कि वह राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे।
इससे पहले आरजेडी के कई नेता राम मंदिर और बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap) ने तो इतना तक कह दिया है कि उनके सपने में राम आए थे। उन्होंने सपने में कहा था कि यह सब ढोंग कर रहा है। हम उस दिन 22 जनवरी को नहीं आएंगे। चार शंकराचार्य को भी सपने में राम जी आए हैं।