
बारामूला (Baramulla) के स्टेडियम का नाम देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) दिवंगत बिपिन रावत (Bipin Rawat) के नाम पर रखा गया है। आपको बता दें कि बिपिन रावत अपने कार्यकाल के दौरान लंबे समय तक बारामूला में रहे थे। वह बारामूला के लोगों के बहुत करीब थे। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में तमिलनाडु में सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य लोग मारे गए थे। वायुसेना के आधुनिक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी।