इंडिगों की फ्लाइट देरी होने से यात्री का पायलट पर फूटा गुस्सा

रविवार 14 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर इंडिगों फ्लाइट (Indigo Flight) में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। आपको बता दें कि इंडिगो फ्लाइट में देरी से एक यात्री गुस्से में था। उसका गुस्सा इतना तेज था कि उसने गुस्से में पायलट को थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना दिल्ली से गोवा (Delhi to Goa) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) में हुई। दरअसल इसे सुबह 7.40 बजे उड़ान भरनी थी, जो कोहरे के कारण लेट हुई।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें पीली हुडी पहने यात्री सीट से उठकर पायलट के पास गया और उसे थप्पड़ मारकर बोला- चलाना है तो चला नहीं तो खोल गेट। पैसेंजर की हरकत पर एयर होस्टेस ने कहा- सर, ये गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते। इस पर पैसेंजर ने कहा- मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता।