
भारत और मालदीव (India and Maldives) में बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन ने आग में घी डालने का काम किया है। चीन ने भारत का नाम लिए बिना कहा है कि अगर कोई भी देश मालदीव के आंतरिक मामले में दखल देने की कोशिश करेगा तो वह उसका विरोध करेगा।
गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammed Muizzu) इन दिनों चीन के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बुधवार (10 जनवरी) को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच पर्यटन सहयोग समेत 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। लेकिन इस बैठक के बाद भारत को लेकर एक बयान आया, जिसमें कहा गया कि मालदीव अपने देश में चीन विरोधी गतिविधियों की इजाजत नहीं देगा। मालदीव भी एक चीन नीति का पालन करेगा।