
मॉडल दिव्या पाहुजा (Model Divya Pahuja) का शव हरियाणा (Haryana) में एक नहर से बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्या का शव टोहना की नहर से मिला है। यह लाश दिव्या का है और इसकी पहचान खुद दिव्या के परिवार वालों ने की है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस आरोपी बलराज की निशानदेही पर शव को बरामद किया है। इस मामले पर पुलिस की 6 टीमें इस काम कर रही थी।
पुलिस के अनुसार दिव्या का शव पंजाब की नहर में फेंका गया था। शव बहकर हरियाणा की इस नहर तक आ गया था। पुलिस ने शव की तलाश के लिए पंजाब से हरियाणा तक उस रूपट पर तफ्तीश की जिसके बाद ही इस शव को टोहना के नहर से बरामद किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिव्या पाहुजा हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ था। आरोपी बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद यह खुलासा हुआ था।