
समुद्र पर बने भारत (India longest bridge) के सबसे लंबे पुल (Mumbai Trans Harbour Link Opening) का आज उद्घायन होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। इसके साथ ही वह नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और 30,500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
शहरी परिवहन अवसंरचना और संपर्क को मजबूत करके लोगों के आवागमन की सुगमता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम मोदी मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) (Mumbai Trans Harbour Link Opening) का उद्घाटन करेंगे, जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ (Atal Bihari Vajpayee Sewri-Nhava Sheva Atal Setu) नाम दिया गया है। भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल का निर्माण 17,840 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है।