सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya यान

नए साल पर ISRO ने इतिहास रच दिया है। भारत के Aditya सैटेलाइट L1 (Aditya Satellite L1) प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट (hello orbit) में इंसर्ट कर दिया गया है। अब भारत के पहले सोलर ऑब्जरवेटरी की धरती से दूरी 15 लाख km है। 2 सितंबर 2023 को शुरू हुआ आदित्य की यात्रा खत्म हो गया है। 400 करोड़ रुपए का यह मिशन अब भारत समेत पूरी दुनिया के उपग्रहों को सौर तूफानों से बचाएगा।

आपको बता दें कि आदित्य की यात्रा 2 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी। पांच महीने बाद 6 जनवरी 2024 की शाम को यह सैटेलाइट L1 प्वाइंट पर पहुंची। इस प्वाइंट के चारों और का सौर प्रभामंडल कक्षा में तैनात किया गया है। Aditya-L1 सैटेलाइट को हैलो ऑर्बिट में डालने के लिए इसके थ्रस्टर्स को थोड़ी देर के लिए ऑन किया गया। इसमें कुल मिलाकर 12 थ्रस्टर्स हैं।