
हिट एंड रन (hit and run) मामलों से जुड़े नए कानून का विरोध शुरू हो गया है। इसके खिलाफ देशभर के ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है। नतीजा ये हुआ कि साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को देश के कई राज्यों में जरूरी सामान की कमी हो गई। कई शहरों में लोग पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नज़र आए। लोगों को जर है कि अगर हड़ताल लंबी खिंची तो आने वाले दिनों में डीजल और पेट्रोल की कमी हो सकती है। ट्रक ड्राइवरों की अपील है कि इस कानून को वापस लिया जाए। उन्होंने इसे ‘काला कानून’ बताया है।