दिल्ली में 3 युवकों ने चाकू एक युवक की चाकू मारकर की हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के गोकलपुरी (Gokalpuri) में सोशल मीडिया (social media) मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दोस्त बनी लड़की से बात करने के बाद 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। माहिर उर्फ इमरान का शव बुधवार को भागीरथी विहार में सड़क किनारे पड़ा मिला, जिस पर चाकू के कई निशान थे। माहिर गाजियाबाद का रहने वाला था और मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान पर काम करता था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में शुक्रवार सुबह गोकलपुरी से तीन व्यक्तियों अरमान खान (18), फैसल खान (21) और समीर उर्फ बालू (19) को गिरफ्तार किया। तिर्की ने कहा, ‘‘माहिर और अरमान एक लड़की से बात करते थे, जिससे दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। कुछ दिन पहले जब माहिर उस लड़की से मिलने गया था तो उसने उसे अरमान के साथ वीडियो कॉल करते हुए देखा. यह देखकर माहिर ने अरमान से गाली-गलौज की।”

एक और अधिकारी ने कहा कि थोड़ी देर की लड़ाई के बाद अरमान ने लड़की का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे माहिर से बात न करने की धमकी दी। इसके बाद घटना वाले दिन अरमान ने माहिर को लड़की का फोन देने के बहाने बुलाया। अधिकारी ने कहा, “जब माहिर वहां पहुंचा तो अरमान, फैसल और समीर ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।” पुलिस ने कहा कि तीनों युवक मजदूरी करते हैं और गोकलपुरी में रहते हैं।