राजस्थान में 1 जनवरी से मिलेगा 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर

राजस्थान (Rajasthan) में 1 जनवरी से घरेलु गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) 450 रुपए में मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को टोंक जिले में यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करेगी। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी एक संकल्प पत्र लेकर आई थी, जिसमें उसने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का एलान किया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को टोंक के दौरे पर थे। यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। शिविर को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) जो कहते हैं वो करते हैं। उनका सपना है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले, कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे। इसके लिए यह विकास भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।