गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिग 29 विमान का फटा टायर

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मिग 29 लड़ाकू विमान (MiG 29 fighter plane) का नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर को गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर टायर फट गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि मिग-29K विमान टायर फटने के कारण टैक्सीवे पर फंस गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने शाम 4 बजे तक हवाई अड्डे के रनवे को परिचालन के लिए बंद कर दिया, जिससे यात्री उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं।