मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में मामूली विवाद में पत्नी से मारपीट के आरोप में सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मोटिवेशलन स्पीकर विवेक बिंद्रा (Motivational Speaker Vivek Bindra) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद महिला कई दिन तक दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज कराती रही। पुलिस से शिकायत मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।

नोएडा सेक्टर-126 थाना पुलिस के मुताबिक मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनकी कान का पर्दा तक फट गया. थाना पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक विवेक बिंद्रा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।