तेजी से फैल रहा कोविड का नया वेरिएंट

कोरोना (corona) का नया वेरिएंट जेएन.1 (Variant JN.1) तेजी से फैल रहा है। इसने टेंशन बढ़ा दी है। देशभर में अब तक नए कोरोनो वेरिएंट के 21 मामले सामने आ चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि JN.1 वैरिएंट के 19 मामले गोवा में और एक-एक मामला महाराष्ट्र और केरल में दर्ज किया गया है। सात महीनों में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने देश के कुछ हिस्सों में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर आज कोविड-19 स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारियों की समीक्षा की।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंडाविया ने कहा है कि सतर्क रहना और कोरोना वायरस के नए और उभरते प्रकारों के खिलाफ तैयार रहना महत्वपूर्ण है। मंडाविया ने कोविड का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहज समन्वय स्थापित करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हमें केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर हर तीन महीने में एक बार मॉक ड्रिल करना चाहिए। सर्वोत्तम प्रथाओं को आपस में साझा करने की भी जरूरत है।’

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, समय-समय पर हाथ धोए। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।