राजस्थान के कोटा 2 महीने की गर्भवती महिला को रोडवेज बस ने कुचला, महिला की मौके पर ही मौत

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota News) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना कोटा के नांता थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके की है। यहाँ मंगलवार को तेज रफ्तार दो बाइकों (Bike) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। तभी सामने से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक महिला की पहचान काली बस्ती निवासी गोना मेहरा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक गोना मेहरा अपने पति और 10 साल की बेटी के साथ बाइक पर लैंडमार्क सिटी इलाके से गुजर रही थीं। तभी सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गई।

इससे पहले कि महिला संभल पाती, सामने से रोडवेज बस भी आ रही थी। बस उसे कुचल कर आगे निकल गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला का पति मुकेश और 10 साल की बेटी भी घायल हुए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां पिता-बेटी का इलाज चल रहा है।