उत्तर प्रदेश के जालौन में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों समेंत 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हो गया। जहां NH-27 पर तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिकअप हाईवे पर पलट गई, जिसमें दो महिलाओं और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे भी शामिल है, जबकि 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि टीचर के कहने पर मासूम बच्चे पिकनिक मनाने गए थे, उनके सा उनके परिजन भी थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।