
भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 3 टी20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium) में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक लगाया। सूर्यकुमार की शतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए और टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। अब दोनों टीमों के बीच 17 से 21 दिसंबर तक 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है। इसी मैदान पर पहला वनडे मैच खेला जाना है। वनडे सीरीज की कमान केएल राहुल के हाथों में है।