संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने 2001 में संसद पर हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं 2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हम उनकी सेवा, वीरता और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’ संसद हमले की 22वीं बरसी पर पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) और अदीर रंजन चौधरी ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बहादुर सुरक्षाकर्मियों ने 22 साल पहले आज ही के दिन देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने और हमारे लोकतंत्र के मंदिर को नुकसान पहुंचाने की आतंकवादियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था। इन बहादुर जवानों में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले नौ लोग भी शामिल थे।’