बिहार के गोपालगंज में नर्स की लापरवाही से गई दो नवजात शिशुओं की जान

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में मॉडल सदर अस्पताल (Model Sadar Hospital) की लापरवाही से गर्भवती महिलाओं की जान खतरे में पड़ गयी है। लापरवाही की कारण दो नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है जबकि कई गर्भवती महिलाएँ बीमार पड़ गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के गृह जिले के मॉडल सदर अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे और नर्सें गर्भवती महिलाओं का इलाज कर रही थीं। इससे कई महिलाओं की हालत बिगड़ गई और दो नवजात बच्चों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कटेया की रहने वाली संध्या देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन नर्सों के इलाज के कारण उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं, राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी रोमा देवी के बच्चे की मौत ऑपरेशन के समय डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण गर्भ में ही मर गया।