21 दिसंबर तक बढ़ी संजय सिंह की न्यायिक हिरासत

दिल्ली (Delhi) के कथित शराब घोटाला मामले (liquor scam case) में फंसे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी है। संजय सिंह एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। अब संजय सिंह की जमानत याचिका पर मंगलवार 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को संसद की विशेषाधिकारी मामलों के उल्लंघन की समिति के सामने पेश होने की इजाजत दे दी है। उन्हें 5 अक्टूबर को समेटी के सामने पेश होना था। लेकिन उससे पहले ही 4 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उन्हें अपने सहयोगियों, समर्थकों और मीडिया से मिलने की इजाजत नहीं दी है।