भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से दी मात

टीम इंडिया (team india) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया। टीम इंडिया ने चौथे मैच में ही सीरीज अपने नाम कर ली थी और पांचवें मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में युवा टीम ने शानदार फिनिशिंग टच दिया। बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की 53 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस और जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2-2 विकेट लिए। इसके बाद एक बार फिर तेज शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार विकेट खोती रही और 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन मैक्डरमॉ ने 54 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए।