भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक ट्रेनर विमान (training aircraft) के तेलंगाना (Telangana) में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। घटना तेलंगाना के मेदक जिले की है। हादसे के समय विमान में एक ट्रेनर पायलट और एक ट्रेनी पायलट मौजूद थे। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है।
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिक्षण विमान ने सुबह तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायुसेना एकेडमी से उड़ान भरी थी। जिसके बाद सुबह 8.55 बजे विमान हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में शामिल विमान Pilatus PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट था। वायुसेना ने बताया कि ट्रेनर विमान नियमित उड़ान पर था। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में किसी भी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।