उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद का नया नाम चंद्रनगर करने का ऐलान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक और जिले का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। इस बार फिरोज़ाबाद (Firozabad) का नया नाम बदलकर चंद्रनगर करने की घोषणा की गई है। फिरोजाबाद नगर निगम में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरि गढ़ करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था।

आपको बता दें कि सुहाग नगरी और चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पिछले गुरुवार (30 नवंबर) को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पास हुआ था। यह प्रस्ताव 2 साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी पारित हुआ था। नगर निगम की बैठक में कुल 12 में से 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। जिसके बाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।