एएसआई ने मांगा तीन हफ्ते का समय

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) आज (28 नवंबर) जिला न्यायालय में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Mosque Complex) की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने वाला था। लेकिन एक बार फिर एएसआई टीम ने ज्ञानवापी परिसर में किए गए वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय माँग। आपको बता दें कि सर्वे रिपोर्ट के लिए 100 दिन की समयसीमा आज खत्म हो रही है। 17 नवंबर को वाराणसी जिला न्यायालय द्वारा एएसआई टीम को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था।

सर्वेक्षण में 250 प्राचीन अवशेष और साक्ष्य मिलने का दावा किया गया है। ज्ञानवापी का फैसला जानने के लिए सुबह से ही शहर में उत्सुकता रही। अब एक बार फिर एएसआई टीम ने कोर्ट से सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन हफ्ते का वक्त देने की अपील की है। एएसआई की अर्जी पर आज दोपहर जिला जज सुनवाई करेंगे। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की ओर से मुख्य पक्षकार डॉ. सोहन लाल आर्य ने आज के दिन को निर्णायक दिन बताया है। उन्होंने कहा कि एएसआई की तैयार सर्वे रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा कि पूरे ज्ञानवापी परिसर का असली इतिहास क्या है।