
पंजाब (Punjab) के कपूरथला स्थित एक गुरुद्वारे में निहंग सिख ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग गुरुद्वारे पर मालिकाना हक को लेकर की गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 में निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी के हाथ काट दिए थे। पुलिस कर्मी कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था। कपूरथला के श्री अकाल बुंगा गुरुद्वारे में निहंग सिखों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद निहंग सिखों ने फायरिंग शुरू कर दी।