
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) के धर्मसाल (Dharamsal) के बाजीमल इलाके (Bajimal area) में आज सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में दो अधिकारियों सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए।
जानकारी के मुताबिक, चार सैन्य अधिकारियों में दो अधिकारी स्तर के कर्मी और दो सैनिक शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद विशेष बलों सहित सैनिकों को इलाके में तैनात किया गया है।