उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को कल तक किया जा सकता है रेस्क्यू

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिल्क्यारा टनल हादसे में मजदूरों का संकट जल्द ही खत्म हो सकता है। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बुधवार को कहा कि जिस गति से सिल्क्यारा में पाइप बिछाया जा रहा है, उसके मुताबिक यह बचाव अभियान आज रात ही खत्म होने की उम्मीद है। इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि सुरंग में फंसी मशीनें और डंपर पाइप के रास्ते में आ पाएंगे, क्योकि वे अनुमानित पच्चीस मीटर की आसपास मलबे में फंसे हुए थे, जो दूरी पार की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 800 एमएम का पाइप 40 मीटर अंदर तक चला गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक 53 मीटर पाइप जाने की दशा में मजदूर बाहर निकाले जा सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि पाइप 39 मीटर तक अंदर तक चला गया है। जिस तरह से ड्रिल कर पाइप डाले जा रहे हैं और सब ठीक रहा तो 15 घंटे में ऑपरेशन पूरा किया जा सकता है।