दिल्ली में 10 हजार से अधिक होम गार्ड की होगी भर्ती

दिल्ली (Delhi) में होम गार्ड भर्ती में सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्हें चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त क्रेडिट का लाभ भी मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को भर्ती को मंजूरी दे दी। इस संबंध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण (पीएमईटी) फरवरी, 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होगा। पीएमईटी के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) को पूरा किया जाएगा। इनकी भर्ती प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी।

उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, दिल्ली में भर्ती होने वाले 10 हजार से ज्यादा होम गार्ड दवानों को 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उनकी भर्ती को एलजी ने मंजूरी दे दी है। सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10285 नए होम गार्ड वॉलंटियर्स की भर्ती की समीक्षा की।