दिल्ली में और हुई जहरीली हवा

दिल्ली (Delhi) की आबोहवा में शुक्रवार के मुकाबले आंशिक सुधार (partial improvement) के बावजूद प्रदूषण (pollution) का स्तर अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग गंभीर श्रेणी में है। यानी दिल्ली की हवा अब भी जहरीली है। शनिवार को दिल्ली में औसत एक्यूआई 398 दर्ज किया गया। दिल्ली के गाजीपुर इलाके (Ghazipur area) में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। सीपीसीबी के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान प्रदूषण का स्तर और खराब होने की आशंका है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सेक्टर आठ, आईजीआई हवाई अड्डा, आरके पुरम, ओखला फेज टू, आनंद  विहार, मयूर वि​हार, सोनिया विहार, मुंडका, नरेला, बवाना जैसी जगहों पर सुबह 6 बजे एक्यूआई का आंकड़ा 400 के आसपास दर्ज किया गया।