
महाराष्ट्र (Maharashtra) में शानिवार सुबह मुंबई (Mumbai) के बांद्रा इलाके (Bandra area) में एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) में भीषण विस्फोट हो गया। इसके बाद आग लगने से पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। घायलों की पहचान निखिल जोगेश दास, राकेश रामजनम शर्मा, एंथोनी पॉल थेंगल, कालीचरण माजीलाल कनौजिया और शान अली जाकिर अली सिद्दीकी के रूप में हुई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत स्थिर है।