![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/11/6-5-696x497.jpg)
झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) से भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जिसमें शनिवार को एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसा शनिवार सुबह करीब तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुआ, जब वाहन पर सवार 10 लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों समेत पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी की रफ्तार तेज थी। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। गिरिडीह के मुफस्सिल थाने के प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कार एक पेड़ से टकरा गई।
पुलिस के मुताबित बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप स घायल हो गई हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घायलों को भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।