दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहुँची फाइनल में

विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल (semi final) में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हुआ। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रे्लियाई टीम को इस मैच को जीतने के लिए 213 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस टीम को कड़ी टक्कर दी और यह बेहद रोमांचक मैच साबित हुआ। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम 3 विकेट से हार गई और फाइनल में पहुंचने से चूक गई।