
12 साल के इंतजार को खत्म करते हुए टीम इंडिया (team india) ने विश्व कप 2023 (world cup 2023) के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत ने शान के साथ फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 397 रन बनाए। उसके लिए विराट कोहली ने रिकॉर्ड 50वां शतक लगाया, वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी लगातार दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के विस्फोटक शतक से टीम इंडिया को परेशानी में डाल दिया लेकिन मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 327 रनों पर निपटा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया 2011 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। साथ ही न्यूजीलैंड से 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।