दिल्ली में इमारत में आग लगने से महिला की मौत, 26 को बचाया

देश की राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के लक्ष्मी नगर (Lakshmi Nagar) में एक रिहायशी इमारत (residential building) में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पाँच लोगों ने जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इमारत में फंसे 26 लोगों को बचा लिया गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रात करीब एक बडे लक्ष्मी नगर इलाके के शकर पुर से एक कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुछ देर बाद सूचना मिली कि इमारत में लोग फंसे हुए हैं तो पांच अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवासीय इमारत के भूतल में खड़े वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भीषण हो गई कि इमारत से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। ऐसे में इमारत में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आवासीय इमारत में 31 लोग फंसे हुए थे। 26 लोगों को दमकल कर्मियों ने बचा लिया, जबकि पांच लोग बालकनी से कूद गए।