उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Muzaffarnagar Accident) हो गया। हाईवे पर एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान छपार थाना क्षेत्र में एनएच-58 पर खड़े ट्रक और कार में पीछे से टक्कर हो गई। कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मतृकों की पहचान कर उनके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है।