
राजस्थान (Rajasthan) के सलूंबर जिले (Salumber District) में दिवाली से पहले एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार रात हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा करंट लगने से हुआ। मृतक एक ही परिवार के चार सदस्य हैं। इनमें एक वृद्ध दंपति और बेटा-बेटी भी शामिल हैं। बताया गया है कि घर में शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लग गया। इससे एक ही परिवार के चार लोग इसकी चपेट में आ गए। इनकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोशनी के लिए बिजली के तार खुला रहा गया और शायद उसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया।
आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बीती रात सलूंबर जिले के लसाडिया के ढिकिया गांव में हुआ। इस दौरान एक घर में शॉर्ट सर्किट होने से बिजली प्रभावित हो गया। इससे सबसे पहले 68 वर्षीय ओंकार पिता गंगा मीणा को करंट लगा। वह बुरी तरह झुलस गया। वृद्ध चिल्लाया तो उसकी पत्नी भमरी, उसका बेटा देवीलाल और बेटी मांगी भी उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन वे तीनों भी इस करंट की चपेट में आ गए। बाद में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।