दिल्ली में हुई अचानक बारिश, लोगों को वायु प्रदूषण से मिली राहत

दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अचानक से मौसम बदल गया और कई इलाकोंं में हल्‍की बारिश शुरू हो गई। सुबह भी दिल्ली में बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को वायु प्रदूषण (Air Pollution) से काफी राहत मिली है। कर्तव्य पथ और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से आए दृश्‍यों में इन इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होती नजर आ रही है। इसके चलते आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

बारिश के कारण दिल्‍ली की वायु गुणवत्ता काफी सुधार हुआ है। आज सुबह आनंद विहार में एक्‍यूआई 162, श्रीनिवासपुरी में AQI 109, आरकेपुरम में 106, वजीरपुर में 91 और जहांगीरपुरी में AQI 85 दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में यह बारिश ऐसे समय हुई है, जब शहर में प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए दिल्‍ली सरकार ‘कृत्रिम बारिश’ के विचार को लागू करने की कोशिश कर रही है।