![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/11/1-3-696x497.jpg)
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विस्फोटक बल्लेबाज (explosive batsman) ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 201 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी से उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। मैक्सवेल की इस पारी को क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल 201 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए। रन चेज़ में ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने फखर जमान (193 रन) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। अब वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज हो गया है। ग्लेन मैक्सवेल से पहले शेन वॉट्सन (Shane Watson) के नाम 185 रन बनाने का रिकॉर्ड था।