
पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को बड़ा दांव खेला है। पीएम मोदी (PM Modi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग में ऐलान किया है कि मुफ्त राशन (Free Ration) योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा। मोदी ने कहा, मैंने तय किया है कि भाजपा सरकार अब देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाएगी। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे सदैव पवित्र निर्णय लेने की शक्ति देता है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के अलावा कभी कुछ नहीं दिया। कांग्रेस कभी गरीब का सम्मान नहीं करती। वह गरीबों का दुख-दर्द कभी नहीं समझते। इसलिए कांग्रेस जब तक केंद्र सरकार में रही गरीबों के हक लूटकर खाती रही और अपने नेताओं की तिजोरियों में भरती रही। 2014 में सरकार में आने के बाद आपके बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाया। हमने अपने गरीब भाई-बहनों में यह विश्वास पैदा किया कि उनकी गरीबी दूर की जा सकती है।