
बिग बॉस (Big Boss) विनर बनने के बाद सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) मुश्किल में घिर गए हैं। उनके खिलाफ नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक एल्विश पर तस्करी और अवैध रूप से रेव पार्टियाँ आयोजित कराने का आरोप है। इसके साथ ही वह लोगों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ था। एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन किया और नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां से 9 कोबरा बरामद किए हैं और सांप का जहर भी मिला है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो Big Boss विजेता एल्विश यादव का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।