
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (vizianagaram district) में कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों (Kantakapalle and Alamanda railway stations) के बीच दो यात्री ट्रेनें टकरा गईं। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल हैं। क्रेनों की मदद से बहाली का काम जारी है। रविवार, 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। रेलवे ने कहा है कि 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। विजयनगरम एसपी दीपिका के मुताबिक आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 की पहचान हो गई है, शेष शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वाल्टेयर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर, सौरभ प्रसाद ने कहा कि टक्कर शाम करीब 7:10 बजे हुई। विशाखापत्तनम-पलासा ट्रेन कोठावलासा ब्लॉक के अलामंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक पर इंतजार कर रही थी जब टक्कर हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ट्रेनों में 14-14 कोच थे।