गुजरात के अरावली जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

गुजरात (Gujarat) के अरावली जिले (Aravali District) में एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में भीषण आग लग गई। इस आग में केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर जलकर खाक हो गए। यह आग कैसे लगी, अबतक इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (fire brigade) की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के अरावली जिले की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस आग में केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर नष्ट हो गए हैं। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।