राजधानी दिल्ली के रामलीला मेले में अचानक रुका झूला

राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बीती रात (last night) एक घटना हो गई। यहाँ नरेला के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में लगे मेले में झूला अचानक चलते-चलते रुक गया. इस घटना के वक्त झूले पर बच्चों समेत कई लोग सवार थे। झूला रुका तो चीख-पुकार मच गई। इसके बाद किसी तरह सीढ़ियाँ लगाई और लोगों को नीचे उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के नरेला स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला का आयोजन हो रहा है। लोगों के मनोरंजन के लिए यहाँ झूले भी लगाए गए हैं। बुधवार की रात अचानक एक झूला चलते-चलते रुक गया। इसके बाद जब काफी देर तक झूला चालू नहीं हुआ तो लोग घबरा गए। कई बच्चे और बड़े झूले पर सवार थे।