
झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) स्थित एक स्कूल के छह छात्र इचाक थाना क्षेत्र स्थित लोटवा डैम में डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन से राहत और बचाव कार्य चलाने को कहा है।
बताया गया कि ये सभी हजारीबाग के माउंड एग्माउंट स्कूल में प्लस टू में पढ़ते थे। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बाइक और स्कूटर से सात छात्र डैम में नहाने पहुंचे थे। यह डैम हजारीबाग नेशनल पार्क के पास स्थित है। सभी ने स्कूल ड्रेस डैम के किनारे उतार दिया और नहाने के लिए उतर गए।